Jala Hua Hath Ka Ilaj | jale hue daag ka ilaj in Urdu and Hindi | Beauty Tips | Desi Totika Scene On Hai (س آن ہے) 105K subscribers Subscribe त्वचा पर जले हुए का निशान मिटाने का सबसे आसान तरीका है नारियल और कपूर का तेल। इसके लिए कपूर की 6 से 7 गोलियों को पीस लें। अब आधी कटोरी नारियल का तेल गर्म करें और इसमें पीसा हुआ कपूर डालकर... शरीर के किसी अंग का आग या ताप में जल जाना, बेहद तकलीफदेह होता है। कई बार खाना बनाते वक्त, गर्म पानी से या फिर बिजली के किसी उपकरण से जल जाने पर त्वचा पर फफोले हो जाते हैं, जो आपकी तकलीफ को कई गुना ... 1 जब भी किसी कारण से त्वचा जल जाए, तो तुरंत उस पर ठंडा पानी डालें, ताकि फफोले ना पड़ सकें। इसके बाद भी आप जले हुए स्थान पर ठंडे पानी में कपड़ा भिगोकर लपेट दें, ताकि यह खतरा और भी कम हो जाए।