हर साल हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. Hariyali teej tithi 2025 : हिन्दू धर्म हरियाली तीज का विशेष महत्व है. यह पर्व हर साल सावन माह में मनाया जाता है. हरियाली तीज के पर्व में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन विवाहित स्त्रियां निर्जला व्रत रखती हैं और ईश्वर से अखंड सौभाग्य की प्रार्थना करती हैं. हिन्दू पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज ( Hariyali Teej ) का उत्सव प्रतिवर्ष श्रावण महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है और इस पर्व ... Hartalika Teej , Kajari Teej, and Hariyali Teej are special Teej festivities celebrated during the Shravana and Bhadrapada months. Hariyali Teej is celebrated two days before Nag Panchami’s day on Shukla Paksha Tritiya in the month of Sawan. Hariyali Teej is also known as Chhoti Teej and Shravana Teej . Hariyali Teej 2025 Timings: As per Drik Panchang, the festival of Hariyali Teej will be observed on Sunday, 27 July 2025.