Terms of the offer
Chaitra Chhath Puja 2025 : मित्रो छठ पूजा का हिन्दू धर्म मे विशेष महत्व है। छठ पूजा का पर्व वर्ष में दो बार पड़ता है। पहला चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की षष्टी तिथि Chaiti Chhath 2025 : Date and Timings Chaiti Chhath falls during the Shashthi of Shukla Paksha in the month of Chaitra, which falls during Chaitra Navratri. This year, in 2025 , it is being marked on Thursday, April 3, from the Shashti tithi commencing from April 2, 2025 , at 11:49 PM, and ending April 3, 2025, at 09:41 PM, according to Drik Panchang. Chaiti Chhath Puja 2025 : छठ पूजा में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ पूजा में व्रत करने वाली महिलाएं और पुरुष 36 घंटे का कठिन उपवास रखती हैं. इसमें डूबते और उगते सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है और छठी मैय्या की पूजा की जाता है. चैती छठ पर्व भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित है. छठ पूजा 2025 का महापर्व इस वर्ष 25 अक्टूबर, शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. इस दिन महिलाएं नदी में स्नान करके सात्विक भोजन ग्रहण करती हैं, जिससे आने वाले व्रत के लिए उन्हें मानसिक और शारीरिक ताकत मिलती है.